यह डिजिटल इंडिया नहीं सर्विलांस इंडिया है, मोदी सरकार ने किया लोकतंत्र के साथ खिलवाड़- कांग्रेस

  • भारत में पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए विपक्षी नेताओं, पत्रकारों और मोदी सरकार के मंत्रीयों की फोन टैपिंग का खुलासा करने वाली रिपोर्ट पर बवाल मचा हुआ है। 
  • इस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने के साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ जांच की भी मांग की है।
  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया है, सरकार के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है। 
  • कांग्रेस ने कहा- सुरक्षा बलों, मुख्य चुनाव आयुक्त, विपक्ष के नेताओं, पत्रकारों, एक्टिविस्ट की जासूसी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं तो क्या है?
  • कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वह डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हैं, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि यह सर्विलांस इंडिया है। 
यह भी पढ़े: आम आदमी त्रस्त ओर सरकार ने भरी जेब! पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी से कमाए 3.35 लाख करोड़