Get Premium
ओवैसी की पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक, लोग बोले- अभी तक तो ओवैसी ही भाजपा के कब्जे में थे
- हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया, हैकर ने नाम एवं फोटो बदल दी.
- हैकर ने AIMIM की जगह एलन मस्क लिख दिया, साथ ही फोटो में भी एलन मस्क की फोटो लगा दी, बता दें कि एलन इस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
- ट्विटर हैक की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तमाम लोग मजे लेने लगे, एक यूजर ने लिखा- अभी तक तो ओवैसी साहब ही भाजपा द्वारा हैक थे.
- एक अन्य यूजर ने लिखा- किसी भाजपा नेता ने ऐसा किया होगा, क्योंकि भाजपा को AIMIM इस वक्त सबसे ज्यादा पसंद है.
- बता दें कि ओवैसी ने यूपी में भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, उनकी चुनौती को सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार की है.
यह भी पढ़ें - यूपी विधानसभा चुनाव के समर में उतरी मायावती, 23 जुलाई से ब्राह्मण सम्मेलन करेंगी बसपा