Get Premium
महंगाई की चौतरफा मार झेल रहा आम इंसान, राहुल बोले- जनता हताश है, देश में टैक्स वसूली का राज है
- देश की जनता पर महंगाई की चौतरफा वार जारी है, शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस नेता राहल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।
- उन्होंने एक न्यूज शेयर कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता हताश है, क्योंकि देश में टैक्स वसूली का राज है।
- खबर के मुताबिक- 79 फीसदी लोगों ने माना है कि कोरोना और महंगाई की वजह वित्त वर्ष में घरेलू आय में कमी होगी।
- सर्वे में हिस्सा लेने वाले अधिकतर लोग चाहते हैं कि सरकार एक्साइस ड्यूटी को 20% तक कम करे।
- देश के कम से कम 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमतें 100 के ऊपर हो चुकी हैं।
यह भी पढ़े: जिस महिला की भाजपाईयों ने खींची थी साड़ी उस अनीता यादव से मिलेंगी प्रियंका गांधी