यूपी में सपा या बसपा से गठबंधन कर सकती है कांग्रेस, सोनिया से मिलकर कमलनाथ ने की चर्चा

  • मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, इस दौरान यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
  • सोनिया और कमलनाथ के अलावा इस बैठक में प्रियंका गांधी भी शामिल हुई, कमलनाथ ने एकबार फिर यूपी में गठबंधन पर जोर दिया.
  • कमलनाथ का बसपा एवं सपा से बेहतर रिश्ता माना जाता है ऐसे में गठबंधन के लिए इन पार्टियों से वह बात करने आगे आ सकते हैं.
  • यूपी में कांंग्रेस अगर गठबंधन करती है तो वह 150 सीटों पर दावा करेगी, यही दोनो पार्टियों के बीच रोड़ा बनेगा क्योंकि पार्टी के पास सिर्फ 5 विधायक हैं.
  • प्रियंका गांधी यूपी की राजनीति में लगातार सक्रिय हैं लेकिन उन्होंने एकबार भी गठबंधन को लेकर सार्वजनिक मंच से कुछ नहीं कहा है.
     यह भी पढ़ें - कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं प्रशांत किशोर! राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद लगने लगे कयास