आज से देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट अडानी के हवाले, अडानी बोले- मुंबई को हमपर गर्व होगा

  • देश के सबसे बड़े मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब गौतम अडानी समूह के पास चला गया है, प्रबंधन संभालते ही कंपनी ने इसकी जानकारी दी.
  • पिछले साल अगस्त माह में ही तय हो गया था कि मुंबई हवाई अड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा.
  • इस हवाई अड्डे में अडानी समूह की हिस्सेदारी 74 फीसदी रहेगी, जीवीके के अलावा अडानी समूह ने साउथ अफ्रीकी कंपनी की भी हिस्सेदारी ले ली है.
  • गौतम अडानी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुंबई हवाई अड्डे का प्रबंंधन लेकर हम काफी खुश हैं, मुंबई को हम पर गर्व होगा, अडानी ग्रुप बढ़िया प्रबंधन देगा.
  • बता दें कि इसके अलावा अडानी ग्रुप के पास तीन अन्य एयरपोर्ट भी हैं, लखनऊ एयरपोर्ट पर सुविधा शुल्क कई गुना बढ़ाए जाने के बाद विरोध हो रहा था.
     यह भी पढ़ें - चुनाव नहीं लड़ेंगे, पर देंगे वोट की चोट, सरकार का इलाज हो कर रहेगा- टिकैत ने किया बड़ा एलान