'मुस्लिम मूंछें काटते हैं, हम गला काट सकते हैं' भड़काऊ भाषण के बाद भी BJP नेता पर कार्रवाई नहीं
- हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता और करणी सेना प्रमुख सूरजपाल अम्मू ने हाल ही में पटौदी गांव में आयोजित एक महापंचायत में भड़काऊ भाषण दिया था।
- उनके भाषण का वीडियो काफी वायरल हुआ था, वीडियो सामने आने के बाद भी अम्मू या आयोजकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
- उन्होंने मुस्लिमों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, उन्होंने कहा था, 'मुस्लिम मूंछें काटते हैं, हम गला काट सकते हैं, हम उन्हें चुन-चुनकर ठोकेंगे।'
- कानून के जानकार कहते हैं कि उनका भाषण हेट स्पीच के नियमों का उल्लंघन करता है और यह आईपीसी की धारा 153 A और B के तहत भी आता है।
- पुलिस का कहना है कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन कानून अभद्र भाषा को एक संज्ञेय अपराध के रूप में वर्गीकृत करता है, जिसके लिए पुलिस को गिरफ्तारी करने के लिए औपचारिक शिकायत की जरूरत नहीं।
यह भी पढ़े: यूपी : 25 हजार इनामी धनंजय सिंह चुनाव में सक्रिय, यूपी पुलिस कह रही ढूंढे नहीं मिल रहे