आपकी गाड़ी पेट्रोल से चले या डीजल से, मोदी सरकार टैक्स वसूली पर ही चलती है - राहुल गांधी 

  • कोरोना महामारी के बीच देश की जनता लगातार बढ़ती महंगाई से जूझ रही है, दिल्ली में भी पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर पार हो गए.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे लेकर तंज कसते हुए लिखा- आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पर चलती हो या डीजल पे, मोदी सरकार टैक्स वसूली पे चलती है.
  • राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं, सरकार के किसी मंत्री के पास भाव के बढ़ने का वाजिब कारण नहीं है.
  • न सिर्फ दिल्ली बल्कि देश के करीब बीस से अधिक राज्यों में पेट्रोल के भाव 100 रुपए से अधिक हो गए हैं, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 110 रुपए पहुंच गया है.
  • पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसके पीछे फ्री वैक्सीन व फ्री अनाज को वजह मानते हैं, उनके मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पैसे की जरूरत है.

     यह भी पढ़ें - चिराग की मोदी सरकार को ललकार, एलजेपी कोटे से चाचा पशुपतिनाथ बने मंत्री तो ठीक नहीं होगा