Molitics Logo

2022 में भागवत को राष्ट्रपति बनना होगा तभी हिन्दुत्व को सुधारने की पड़ी है - कांग्रेस 

  • महामारी और महंगाई के बीच एकबार फिर से सारी चर्चा हिन्दुत्व और गौरक्षा पर आकर टिक गई, आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान के बाद विपक्ष हमलावर है.
  • दलित कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा- 2022 में मोहन भागवत ने राष्ट्रपति बनने की तैयारी की होगी तभी इस वक्त हिन्दुत्व को सुधारने की बात कर रहे हैं.
  • आगे लिखा- आम तौर पर ये लोग गौरक्षकों के कृत्यों की सराहना के लिए माला लेकर खड़े नजर आते थे, इसके पहले ओवैसी ने भी हमला बोला था.
  • ओवैसी ने कहा था कि गाय के नाम पर कत्ल करने वालों को तो गाय और भैस का अंतर नहीं पता, उनके लिए तो रकबर, पहलू और जुनैद नाम की काफी है.
  • मोहन भागवत ने कहा था कि गाय के नाम पर हिंसा करने वाले हिन्दुत्व के खिलाफ हैं, जो इस देश में मुसलमानों के खिलाफ हैं वह हिन्दू नहीं हैं.
     यह भी पढ़ें - राफेल डील को लेकर हमलवार हुई कांग्रेस, कहा- नरेंद्र मोदी अपनी चुप्पी तोड़ें