धर्म और जाति के नाम पर समाज को लड़ाना ही भाजपा का राष्ट्रधर्म- टिकैत 

  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन को सात महीने से ऊपर हो चूका है, कई बार विवाद होने के बावजूद किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। 
  • इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहते हैं। 
  • टिकैत ने अब ऐलान किया है कि वे पांच जुलाई को गाजीपुर में वाल्मीकि किसान पंचायत करेंगे, उन्होंने कहा- किसान यूनियन का राष्ट्रधर्म सभी जाति-धर्म के लोगों का पेट भरना और उन्हें एक सूत्र में बांधना है।
  • टिकैत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- धर्म और जाति के नाम पर समाज को लड़ाना ही भाजपा का राष्ट्रधर्म है।
  • टिकैत ने फिर खुलकर कहा है कि उत्तर प्रदेश में वह लोगों से अपील करेंगे कि भाजपा को वोट न दें, बाकी किसी भी पार्टी को वोट दे सकते हैं।
यह भी पढ़े: यूपी चुनावः इंशाअल्लाह…पूरी कोशिश करेंगे कि योगी फिर सीएम न बनें- बोले AIMIM नेता ओवैसी