IIT मद्रास के प्रोफेसर ने जातिगत भेदभाव के कारण दिया इस्तीफा, मुस्लिम छात्रा दे चुकी है जान

  • आईआईटी मद्रास के सामाजिक विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर विपिन पुथियादथवीटिल ने जातिगत भेदभाव का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। 
  • विपिन केरल के पय्यान्नूर के रहने वाले हैं और मार्च 2019 से आईआईटी मद्रास में पढ़ा रहे थे, उन्होंने अधिकारियों को डाक से इस्तीफा भेज दिया है। 
  • विपिन ने पत्र में कहा- उन्होंने जातिगत भेदभाव का सामना किया है और ओबीसी व एससी-एसटी शिक्षकों को भारी भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।
  • अपने त्याग पत्र में उन्होंने सुझाव दिया कि संस्थान एससी और ओबीसी फैकल्टी के अनुभव का अध्ययन करने के लिए एक समिति गठित करे। 
  • बता दें कि इससे पहले मानविकी की छात्रा फातिमा लतीफ ने धर्म के कारण कॉलेज द्वारा उसके साथ भेदभाव के आरोप लगाते हर आत्महत्या कर ली थी। 
यह भी पढ़े: खींचतान जारी! 48 घंटे बीत गए पर ट्विटर ने प्रोफाइल ब्लॉक पर संसदीय समिति को नहीं दिया जवाब