सीएम आवास से केशव प्रसाद का घर 120 मीटर दूर पर 4 साल नहीं गए योगी, चुुनाव बनी वजह?

  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियांं शुरु हो गई हैं, सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के घर पहली बार पहुंचे.
  • सीएम योगी के आवास पांच कालीदास मार्ग से केशव के बंगले सात कालीदास मार्ग से 120 मीटर दूर है पर चार सालों में कभी नहीं गए.
  • केशव के पुत्र के विवाह के बाद भोज का बहाना जरूर था लेकिन पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर मची भागदौड़ को स्थिर करने के लिए ऐसा किया गया.
  • केशव प्रसाद कई बार कह चुके हैं कि पार्टी में चेहरे का फैसला आलाकमान करता है उन्होंने कभी नहीं कहा कि पार्टी योगी के चेहरे पर फिर से चुनाव लड़ेगी.
  • पार्टी के भीतर इसवक्त खींचतान है यही कारण है कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रभारी राधा मोहन सिंह को महीनेभर में ही दोबारा आना पड़ा.

    यह भी पढ़ें - UP: 24 जिलों में मृत्यु का आंकड़ा सरकारी आंकड़े से 43 गुना ज्यादा, अखिलेश- BJP आंकड़े नहीं मुंह छुपा रही