PM-CM निरवंश, नहीं जानते परिवार का दर्द इसलिए ला रहे जनसंख्या नियंत्रण कानून- सपा नेता रामगोविंद

  • यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर अभी से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है, सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने विवादित टिप्पणी की है। 
  • चौधरी ने कहा- यह योगी सरकार का अंत है, ऐसा ही 20 सूत्रीय कार्यक्रम इंदिरा गांधी लेकर आई थीं और 1977 में जनता ने उनका सफाया कर दिया था। 
  • रामगोविंद ने कहा- उस दौरान जबरन नसबंदी के नाम पर कागजों में पेड़-पौधों, पशु-पक्षी सबकी फर्जी नसबंदी की गई थी, जनसंख्या प्राकृति की देन है। 
  • सपा नेता ने आगे कहा- पीएम सीएम निरवंश हैं, इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून ला रहे हैं, अपना परिवार नहीं है इसलिए उन्हें परिवार का दर्द नहीं पता। 
  • नई नीति के हिसाब से 2 से ज्यादा बच्चों वाले परिवारों की सरकारी सुविधाओं में कटौती करने की तैयारी की जा रही है, ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। 
यह भी पढ़े: जो सरकार कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन न दे सकी वो कोरोना से मरने वालों को मुआवजा क्या देगी

More videos

See All