महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर को शिवसेना ने किया खारिज, कहा- पांच साल उद्धव ही रहेंगे मुखिया

  • महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर की आशंकाएं वक्त-वक्त पर चलती रही हैं मौजूदा वक्त में सीएम उद्धव ठाकरे के पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे.
  • शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- उद्धव को पांच साल के लिए सीएम बनाया गया है इसलिए भाजपा के साथ जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता है.
  • वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा- मैं कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनकी पार्टी का सीएम हो, पार्टी आगामी सभी चुनाव अकेले ही लड़ेगी.
  • गठबंधन के तीसरे दल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की, हालांकि इस मुलाकात का उद्देश्य क्या था इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी.
  • दरअसल आरएलएसपी प्रमुख रामदास अठावले ने कहा था कि महाराष्ट्र में फिर से शिवसेना-भाजपा की सरकार बनेगी, ढाई-ढाई साल का सीएम कार्यकाल होगा.
    यह भी पढ़ें - लक्षद्वीप प्रशासक की नीतियों का विरोध करने पर आयशा के खिलाफ भाजपा ने दर्ज करवाया राजद्रोह

More videos

See All