Get Premium
दिल्ली बॉर्डर पर बोरिंग करेंगे-टिनशेड डालेंगे, चुनाव आते ही सरकार मान जाएगी- टिकैत ने बताई आगे की योजना
- देश में जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, एक बार फिर से किसान आंदोलन तेज करने की कवायद तेज हो गयी है।
- किसान नेता आंदोलन को लेकर आगे की योजना बना रहे हैं, राकेश टिकैत ने इस बीच मीडिया से बात करते हुए आगे की रणनीति बताई।
- उन्होंने कहा है कि अब टिनशेड डालेंगे, दिल्ली बॉर्डर पर बोरिंग करेंगे। 2024 तक तो सरकार मान ही जाएगी।
- टिकैत ने कहा कि अभी तो सात ही महीना हुआ है आंदोलन का। भारत तो लोकतांत्रिक देश है। देश जब आजाद हुआ था तो 90 साल तक आंदोलन हुआ था।
- ममता बनर्जी के साथ मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा- हमने उनसे पूछा कि किसानों को लेकर आपकी क्या योजना है।
यह भी पढ़े: चुनाव आयोग के तीन बड़े अधिकारी UP से, साथ ही BJP के करीबी, पत्रकार- चुनाव की गजब तैयारी है