विश्व के शीर्ष 200 शैक्षणिक संस्थानों में भारत के मात्र 3 संस्थान, 5 सालों से कोई बदलाव नहीं, रैंकिंग गिरी

  • लंदन स्थित क्वक्वरेली सिमंड्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के ताजा विश्लेषण के मुताबिक लगातार पांचवें साल विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में भारत की स्थिति सामान्य है। 
  • आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और बेंगलुरु के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के अलावा 2017 के बाद से कोई अन्य भारतीय संस्थान शीर्ष 200 में जगह नहीं बना पाई है। 
  • आईआईटी बॉम्बे लगातार चौथे साल भारत का सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थान हैं और 177वें स्थान पर है, इसकी रैंकिंग में पांच स्थानों की गिरावट आई है। 
  • आईआईटी दिल्ली बीते 12 महीनों में आईआईएससी को पछाड़ते हुए 193वें स्थान से बढ़कर 185वें नंबर पर पहुंच गया है, आईआईएससी 186वें स्थान पर है। 
  • क्यूएस के बयान के मुताबिक, भारतीय विवि ने अकादमिक और शोध के क्षेत्र में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है लेकिन शैक्षणिक क्षमता में यह अभी भी संघर्ष कर रहा है। 
यह भी पढ़े: चुनाव आयोग के तीन बड़े अधिकारी UP से, साथ ही BJP के करीबी, पत्रकार- चुनाव की गजब तैयारी है