
पति निखिल से अलग हुई टीएमसी सांसद नुसरत जहां, कहा- उसने मेरे अकाउंट से निकाले पैसे
- अभिनेत्री एवं टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से अलग होने का ऐलान कर दिया है, हालांकि वो दोनो करीब 10 महीने से अलग रह रहे थे.
- नुसरत ने कहा- हमारी इंटरकास्ट मैरिज थी इसे भारत में वैध साबित करने के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड किया जाना था जो नहीं किया गया इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं.
- नुसरत ने अपने बिजनेसमैन पति पर आरोप लगाया कि वो मेरे अकाउंट से गलत तरीके से पैसा निकालता था इस मामले में मैं जल्द ही पुलिस में मामला दर्ज करवाऊंगी.
- बताया जा रहा कि नुसरत इस वक्त नए नए पॉलिटिक्स में आए यश दासगुप्ता के साथ डेटिंग कर रही हैं, यशदासगुप्ता अभी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे.
- नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की भी खबरें आई थी, तस्लीमा नसरीन ने लिखा अगर नुसरत यश के साथ है तो निखिल से तलाक ले लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें - भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद, बंगाल चुनाव में पार्टी प्रभारी के तौर पर रहे थे फेल





























































