शिक्षा की गुणवत्ता मामले में फिसलकर बिहार के बराबर पहुंचा एमपी, अध्यापकों को नियुक्ति न देना बनी वजह 

  • मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जांचे गए राज्यों के शिक्षा के स्तर में प्रदेश को ग्रेड-3 में रखा गया है.
  • परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में केरल, चंडीगढ़, पंजाब, तमिलनाडु ग्रेड एक में रहे, वहीं एमपी, बिहार, असम एवं मिजोरम को ग्रेड-3 में जगह मिली है.
  • इसी मुद्दे को लेकर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी नवीन श्रीवास्तव ने ट्वीट करते हुए लिखा- 10 सालों से शिक्षकों की एक भी नियुक्ति नहीं होगी तो परिणाम ऐसे ही आएंगे.
  • 2018 शिक्षक भर्ती के 30 हजार चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिल सकी.
  • अभ्यर्थी सीएम शिवराज से मांग कर रहे हैं कि उन्हें 1 जुलाई से नियुक्ति दी जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो छात्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.
     यह भी पढ़ें - एमपी उच्च शिक्षा भर्ती 2018: सफल होने के बाद भी संघर्ष कर रहे जूलॉजी के छात्र, पीएम को भेजा पत्र

More videos

See All