बंगाल हिंसा पर भाजपा सांसद की धमकी, कहा- याद रखें टीएमसी के विधायक-सांसद, उन्हें दिल्ली आना है
बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं, जिसे लेकर तमाम भाजपा नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं.
दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने टीएमसी पर हमला बोला है उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा- याद रखें टीएमसी के विधायक-सांसद व मुख्यमंत्री को दिल्ली आना है.
प्रवेश ने कहा- जीत के बाद टीएमसी के गुंडे हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं, उनके वाहन तोड़ रहे हैं, कार्यकर्ताओं का घर जला रहे हैं.
प्रवेश वर्मा के धमकी भरे ट्वीट पर तमाम कमेंट आए, ज्यादातर लोगों ने सीएम ममता बनर्जी से हिंसा रोकने की अपील की.