बंगाल ने दिखा दिया कि टैगोर किसे कहते हैं और आसाराम किसे कहते हैं- महुआ मोइत्रा 

  • बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों के साथ जीत की हैट्रिक लगाई है, वहीं 200 का दावा करने वाली बीजेपी को मात्र 77 सीटें मिली।
  • इस प्रचंड जीत के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि किसी दूसरे नेता में इतना दम बिल्कुल भी नहीं है।
  • महुआ ने कहा कि अगर वो चाहती तो दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ सकती थी, लेकिन उन्होंने मुकाबला करते हुए एक सीट से चुनाव लड़ा।
  • उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल की जनता ने दिखा दिया कि रबीन्द्रनाथ टैगोर किसे कहते हैं और आसाराम किसे कहते हैं।
  • चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि एक चरण में ही विधानसभा चुनाव हो सकते थे लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह के इशारे पर 8 चरणों में चुनाव हुए।
यह भी पढ़े: 'केंद्र ने आंखों पर पट्टी बांध ली है, हम ऐसा नहीं कर सकते'- ऑक्सीजन संकट पर आगबबूला दिल्ली HC