सरकार ने सेंट्रल विस्टा को बताया “आवश्यक सेवा”, नए PM आवास के लिए भी तय की गई डेडलाइन

  • देश में कोरोना महामारी के बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत दिसंबर 2022 तक एक नया प्रधानमंत्री आवास बनाया जाना है। 
  • महामारी के चलते जब देश में अधिकांश गतिविधियों बंद हैं तब इस प्रोजेक्ट को इनवायरमेंट क्लियरेंस भी मिल गई है।
  • सरकार की ओर से विस्टा प्रोजेक्ट को “आवश्यक सेवा” बताया गया", जिससे लॉकडाउन के दौरान भी प्रोजेक्ट का काम बंद न हो। 
  • अगले साल दिसंबर तक बनने वाली इमारतों में पीएम आवास, पीएम की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का मुख्यालय और नौकरशाहों के लिए एक कार्यकारी एन्क्लेव शामिल है।
  • तमाम विपक्षी दलों और एक्टिविस्टों द्वारा कड़ी आपत्तियों के बावजूद सरकार सख्त समय रेखा के तहत इस मेकओवर प्रोजेक्ट को आगे ले जाना चाहती है।
यह भी पढ़े: BJP ने TMC को बताया हिंसा का जिम्मेदार, कंगना बोलीं- मोदी जी इन गुंडों को अपना विराट रूप दिखाइए