सरकार ने सेंट्रल विस्टा को बताया “आवश्यक सेवा”, नए PM आवास के लिए भी तय की गई डेडलाइन
देश में कोरोना महामारी के बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत दिसंबर 2022 तक एक नया प्रधानमंत्री आवास बनाया जाना है।
महामारी के चलते जब देश में अधिकांश गतिविधियों बंद हैं तब इस प्रोजेक्ट को इनवायरमेंट क्लियरेंस भी मिल गई है।
सरकार की ओर से विस्टा प्रोजेक्ट को “आवश्यक सेवा” बताया गया", जिससे लॉकडाउन के दौरान भी प्रोजेक्ट का काम बंद न हो।
अगले साल दिसंबर तक बनने वाली इमारतों में पीएम आवास, पीएम की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का मुख्यालय और नौकरशाहों के लिए एक कार्यकारी एन्क्लेव शामिल है।
तमाम विपक्षी दलों और एक्टिविस्टों द्वारा कड़ी आपत्तियों के बावजूद सरकार सख्त समय रेखा के तहत इस मेकओवर प्रोजेक्ट को आगे ले जाना चाहती है।