दिल्ली में 72 लाख लोगों को 2 माह तक मिलेगा मुफ्त राशन, ऑटो-टैक्सी चालकों को भी 5 हजार की मदद- केजरीवाल 

  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 
  • सीएम  केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में 72 लाख राशनकार्ड धारक और उन सभी को दो महीने तक मुफ्त राशन मिलेगा। 
  • केजरीवाल ने ये भी कहा की दिल्ली में जितने भी ऑटो-टैक्सी चालक हैं,  उन सभी को पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। 
  • इसके तहत करीब डेढ़ लाख ऑटो-टैक्सी चालकों को लाभ मिलेगा, उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते भी मजदूरों को ऐसी मदद दी गई है। 
  • केजरीवाल ने साफ कहा है कि दो महीने मुफ्त में राशन देने का मतलब दो महीने तक लॉकडाउन नहीं है, हालत सुधरते ही लॉकडाउन हटेगा। 
यह भी पढ़े: BJP ने TMC को बताया हिंसा का जिम्मेदार, कंगना बोलीं- मोदी जी इन गुंडों को अपना विराट रूप दिखाइए