राहुल को ताने मारने के बाद भाजपा घूम कर उन्हीं के सुझाव पर आती है- BJP की दलील पर एंकर का तंज

  • देशभर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है, कोरोना की दूसरी लहर ने देश की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। 
  • इस बीच आजतक पर एक डिबेट में जब भाजपा प्रवक्ता जफ़र इस्लाम बेवजह कांग्रेस को घेरने लगे तो एंकर भड़क गए। 
  • भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि देश में जल्दी वैक्सीन उपलब्ध नहीं होगी लेकिन आज बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। 
  • इसका जवाब देते हुए एंकर ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही विदेश से वैक्सीन मंगवाने को कहा था लेकिन तब भाजपा के एक मंत्री ने कहा कि राहुल कमीशन खाना चाहते हैं। 
  • एंकर ने आगे कहा कि आज अब सरकार ने खुद ही विदेशी वैक्सीन के लिए दरवाजे खोल दिए हैं, यह पहले क्यों नहीं हुआ। 
यह भी पढ़े: PM शाम को कैमरे के आगे उपदेश देते हैं और सुबह रैलियां करते हैं, बेशर्मी की भी पराकाष्ठा है- कांग्रेस प्रवक्ता