ऑक्सीजन व रेमेडेसिविर की कमी के बीच भाजपा विधायक ने गुटखे की कालाबजारी रोकने के लिए लिखा पत्र

  • देश में बढ़ते कोरोना संकट ने एकबार फिर से राज्य सरकारों की चिंता को बढ़ा दिया है, ऐसे में तमाम नेता इससे निपटने में लगे हैं, लेकिन टीकमगढ़ में कुछ अलग ही मामला है.
  • भाजपा विधायक राकेश गिरि गोस्वामी राजश्री गुटखा की कालाबजारी रोकने के लिए जिले के कलेक्टर को पत्र लिखा है, ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
  • पत्र में विधायक ने लिखा- जूली जैन के पास गुटखे की एजेंसी है, लॉकडाउन को लेकर उन्होंने जिले में सप्लाई को रोक दिया, जिससे इसके भाव में एकबारगी उछाल आ गया.
  • उन्होंने आगे लिखा- कुछ लोग अफवाह फैला रहे कि गुटखा एजेंसी राकेश के पास आ गई इसलिए वह मनमाने दामों पर इसकी बिक्री कर रहे हैं.
  • पत्र को देखकर तमाम लोगो ने कमेंट किया, एक ने कहा- ऑक्सीजन और रेमेडेसिविर की कमी के बीच गुटखे को लेकर पत्र लिखा जाना शर्मनाक है.
     यह भी पढ़ें - हरिद्वार कुंभ में कोरोना संक्रमित हुए 19 श्रद्धालु अस्पताल से भागे 

More videos

See All