लचर व्यवस्था के चलते हो रही कोरोना संक्रमितों की मौत, RJD बोली- सरकार से सवाल जवाब करना मना

  • पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान को पत्र लिखकर अपने आपको पद मुक्त करने की गुहार लगाई है। 
  • प्रत्यय अमृत को लिखे पत्र में डॉक्टर सिंह ने ने बताया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी है जिसकी वजह से मरीजों की मौत की आशंका बनी रहती है। 
  • उन्होंने कहा कि अगर ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी मरीज की मौत हो जाती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर आ जाएगी जिसके बाद उन पर कार्रवाई होगी। 
  • डॉक्टर के पत्र को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शेयर कर कहा कि यह है नीतीश कुमार का छद्म विकास, एनएमसीएच के अधीक्षक ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर अपने कार्य प्रभार से मुक्त करने का अनुरोध किया। 
  • उन्होंने आगे कहा की 16 वर्षों के मुख्यमंत्री से सवाल जवाब करना मना है, वह 16 क्या... 1600 वर्ष मुख्यमंत्री रहेंगे तब भी अपनी गलती नहीं मानेंगे। 
यह भी पढ़े: महामारी से हाहाकार! 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 2.60 लाख केस, 1495 लोगों की मौत