Get Premium
रमजान के बीच वैक्सीन को लेकर मुस्लिमों में दुविधा, उलेमा बोले- वैक्सीन से नहीं टूटेगा रोजा
- कोरोना संकट के बीच मंगलवार से रमजान का पाक महीना शुरु हो गया है, रोजे के दौरान वैक्सीन लगवाने को लेकर रोजेदारों में जबरदस्त कन्फ्यूजन है.
- लोगों के बीच बनी इस दुविधा को खत्म करते हुए ब्रिटेन के कई मुस्लिम उलेमाओं ने कहा- रोजे के दौरान वैक्सीन लगवाने से रोजा नहीं टूटता है.
- लोगों के बीच इसका प्रचार करने के लिए उलेमा बुद्धिजीवियों से भी रोजे के दौरान वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं, इस अपील का असर भी हो रहा है.
- दरअसल रोजे के दौराम मुसलमान सुबह से शाम तक कुछ खाते नहीं, धार्मिक शिक्षा उन्हें शरीर के अंदर कुछ भी दाखिल करने से रोकती है.
- भारत में भी तमाम उलेमाओं ने बीमार लोगों को रोजा न रखने की अपील की, साथ ही दवा खाने से रोजा न टूटने की बात कहते हैं.
यह भी पढ़ें - बिना मास्क लगाए बिना मास्क वालों को पीट रहे थे दरोगा जी, फोटो वायरल हुई तो कट गया चालान