बिना मास्क प्रचार में जुटे शाह, रवीश बोले- शाह एक अलग देश हैं, जिनपर भारत के कोरोना कानून लागू नहीं होते 

  • भारत में बढ़ते कोरोना मामले के बीच फिर लॉकडाउन लगने के अनुमान लगाए जा रहे हैं, इस मुद्दे पर पत्रकार रवीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।
  • रवीश कुमार ने लिखा," चुनाव आयोग ने ही नियम बनाया है कि कोरोना काल में रोड शो किस तरह होगा, उन नियमों का पालन शाह भी नहीं करते जब आयोग गृह मंत्री पर ही एक्शन नहीं ले सकता तो विपक्ष पर कैसे लेगा?"
  • उन्होंने कहा कि शाह नियमों का पालन करते तो आयोग विपक्षी दलों की रैलियों पर भी जरूर एक्शन लेता कि नियमों का पालन नहीं हो रहा है। 
  • रवीश कुमार ने कहा कि तालाबंदी और कर्फ्यू की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है, नेता लापरवाह हैं, चुनावों में मौज ले रहे, चुनाव में कोरोना की बंदिश नहीं है। 
  • उन्होंने कहा आज हालत पहले से ज्यादा गंभीर हैं तो पीएम और गृहमंत्री चुनाव में हैं, गृहमंत्री बिना मास्क के प्रचार कर रहे, शाह अपने आप में अलग देश बन गए हैं जिन पर भारत के कोरोना के कानून लागू नहीं होते हैं।
यह भी पढ़े: बंगाल में मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा बाट रही कूपन, नुसरत बोलीं- शर्त लगा लो फिर भी रैलियों में नहीं जाएंगे लोग