पश्चिम बंगाल चुनाव: अमित शाह ने रिक्शा चालक के घर खाया खाना, बोले- दीदी की विदाई बड़े बहुमत के साथ करनी है
बुकमार्क
07-Apr-2021
twitter
- पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह बुधवार को डोमजूर पहुंचे.
- शाह ने यहां एक रोड शो को संबोधित करते हुए जनता को संबोधित किया. गृह मंत्री वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी का प्रचार करने गए थे.
- इस दौरान अमित शाह ने डोमजूर में एक रिक्शा चालक के घर दोपहर का भोजन किया और कहा गरीबों की सरकार आ रही है.
- वहीं गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बंगाल में सरकार बनाने का दावा किया.
- साथ ही अमित शाह ने कहा कि दीदी की विदाई बड़े बहुमत के साथ करनी है. सभी लोग भाजपा का समर्थन करें.
यह भी पढ़े- मोदी सरकार वापस लॉकडाउन लगाने की कर रही तैयारी, हम आंदोलन नही करेंगे खत्म- राकेश टिकैत