Get Premium
EVM बवाल: 2014 के बाद से देश 'परमात्मा निर्भर' और सरकार 'EVM निर्भर'- डिबेट में बोले कांग्रेस प्रवक्ता
- बीते दिन भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम मिलने के बाद से बवाल बढ़ गया, इस मामले में अब टीवी डिबेट भी जारी है।
- आज तक पर डिबेट में चुनाव आयोग का बचाव करते हुए कहा भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि चुनाव आयोग पर जनता को विश्वास है।
- भाटिया ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर चुनाव को कठघरे में खड़ा करना और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना सही नहीं।
- भाजपा प्रवक्ता का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा कि साल 2014 के बाद से देश के विकास का और ईवीएम का अपहरण हो गया है।
- उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर की बात करने वाले लोगों ने जनता को परमात्मा के ऊपर और देश की सरकार को ईवीएम निर्भर कर दिया है।
यह भी पढ़े: हरिद्वार कुंभ: व्यवस्था देखने गए अधिकारी पर निर्मोही अखाड़े के साधुओं ने किया हमला