EVM किडनैपिंग मामले पर चुनाव आयोग ने दी सफाई,कहा- हमें नहीं पता था वो गाड़ी भाजपा प्रत्याशी की थी

  • असम में करीमगंज में भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी में ईवीएम मशीन पाए जाने बाद बवाल मच गया है.
  • इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने एक बयान जारी किया था कि ईवीएम ले जाते समय रास्ते में गाड़ी खराब हो गई, लिफ्ट मांगी तो एक बोलेरो रुकी और हम उसी के जरिए आगे बढ़े.
  • आगे कहा गया कि हमें नहीं पता था की वो गाड़ी भाजपा प्रत्याशी कृष्णेंदु पॉल की है. इस बयान के बाद आयोग ने इस मामले में एक्शन भी लिया है.
  • चुनाव आयोग ने संबंधित बूथ पर हुए चुनाव को रद्द कर दिया है. इतना ही नहीं आयोग ने चार अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया है.
  • बता दें कि असम में राताबारी में पोलिंग स्टेशन नंबर 179 पर मतदान रद्द कर दिया गया है और दोबारा मतदान करवाया जाएगा. मामले की आगे की जांच की जा रही है.

    यह भी पढ़े- गोरखपुर में 5 दिन में हुई 6 हत्या, संजय सिंह बोले- चुनाव प्रचार छोड़ यूपी लौटिए 

More videos

See All