
समाज में भेदभाव पैदा कर रही BJP, सीएम विजयन बोले- संविधान-विरोधी ताकतों के खिलाफ लोग हमारे साथ
- केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन कन्नूर जिले की धर्माडोम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, यहां से जीतने पर वो छठी बार विधायक बनेंगे।
- इस बीच सीएम विजयन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग बड़ी संविधान-विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ हैं।
- उन्होंने कहा कि केरल की सरकार ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का संविधान-विरोधी और एंटी-सेक्युलर नीतियों का हर कदम पर विरोध किया है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज में लगातार भेदभाव पैदा करने की कोशिश कर रही, संविधान में लिखी गई धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ काम कर रहे हैं।
- सीएम विजयन इस लड़ाई में राज्य के 'चारों ओर से हुए विकास' को अपनी नाव बना रहे हैं।




























































