Get Premium
रैली पर हुआ हमला तो धर्मेंद्र प्रधान ने ममता को लिया निशाने पर, कहा- लोकतांत्रिक तरीके से लड़े चुनाव
- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, उसी तरह राज्य में हिंसा का दौर बढ़ता जा रहा
- अब नंदीग्राम में हो रही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की रैली पर हमला हुआ है, इस दौरान भाजपा का एक कार्यक्रता बुरी तरह घायल हो गया है.
- धर्मेंद्र प्रधान ने इस घटना पर दुख जताया और इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ममता दीदी को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए, हमारे लोगों पर हमला क्यों हो रहा है.
- आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं, पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा और आखिरी चरण के वोट 29 अप्रैल को डाले जाएंगे.
यह भी पढ़े- यूपी: 2016 से प्राथमिक स्कूलों की लटकी पड़ी भर्तियां, सालों से नियुक्ती का इंतजार