
हड़ताल: निजीकरण के खिलाफ कार्य बहिष्कार, बैंकों के बाद एलआईसी के कर्मचारी उतरे सड़क पर
- सरकार द्वारा बजट-2021 के दौरान की गई निजीकरण की घोषणा का अब विरोध धीरे-धीरे तेज होने लगा है।
- सोमवार-मंगलवार को जहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर थे वहीं आज एलआईसी कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
- जानकारों के मुताबिक, एलआईसी की वर्तमान वैल्यू कम से कम 12 लाख करोड़ रुपए है, सरकार जिसकी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है।
- एलआईसी में कुल 1 लाख 14 हजार कर्मचारी काम करते हैं, इसके साथ करीब 29 करोड़ पॉलिसी धारक जुड़े हुए हैं।
- बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार ने विनिवेश और निजीकरण के जरिए 1.75 लाख करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है।




























































