सीएम ममता ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सत्ता में आई तो धर्म का पालन नहीं करने देगी

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावी रण में प्रचार अभियान लगातार जारी है. टीएमसी भाजपा एक दूसरे को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
  • इसी बीच सीएम ममता बनर्जी ने झाड़ग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला.
  • उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वालों ने उनकी टांग तोड़ दी. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि बंगाल के लोग भाजपा को वोट न दे.
  • सीएम ममता ने कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी सत्ता में आती है तो लोगों को उनका धर्म छोड़ना पड़ेगा और सिर्फ जय श्री राम के नारा ही लगाना पड़ेगा.
  • बताते चले की ममता बनर्जी ने एक सभा में चंडी पाठ कर भाजपा को चुनौती दी थी कि बंगाल में हिंदू कार्ड न खेले वह भी एक हिंदू की बेटी हैं.
    यह भी पढ़े- सीएम तीरथ सिंह रावत का विवादित बयान, कहा- 'फटी जीन्स पहन रहीं महिलाएं, ये कैसे संस्कार?