
निजीकरण, महंगाई और कृषि कानून के खिलाफ जनता का प्रदर्शन जारी, टिकैत बोले- व्यापारी चला रहे सरकार
- देश में अभी निजीकरण, महंगाई और किसान आंदोलन का मुद्दा जोरों-शोरों से चल रहा है, किसानों के बाद बैंक कर्मचारी भी सड़क पर आ गए हैं।
- इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार को राजनीतिक पार्टी नहीं चला रही है, इसे व्यापारी चला रहे हैं।
- उन्होंने एक महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि एक इंसान को साल भर में 700 बार भूख लगती है और अब ये सरकार भूख का काrakeshरोबार करना चाहती है।
- टिकैत ने कहा कि केवल किसान ही मुसीबत में नहीं है युवाओं को भी बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।
- उन्होंने कहा कि इन कानूनों के आने से केवल दो मॉल रहेंगे, व्यापारी वर्ग खत्म होगा साथ ही लघु उद्योग पर ताला लग जाएगा।





























































