
दिल्ली सरकार दिल्ली में होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयासरत, केंद्र सरकार क्यों है मौन : आतिशी
- दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार बहुत चिंतित है और समय समय पर इसे सुधारने के लिए प्रयास कर रही है।
- इसी कड़ी में आज आप नेता आतिशी ने कहा कि पिछले कई साल से दिल्ली सरकार दिल्ली में होने वाले प्रदूषण को कम करने में लगी है।
- उन्होंने सेंटर ऑफ साइंस & एनवायरनमेंट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में पहले से 25% प्रदूषण कम हुआ है।
- आप नेता आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए नवंबर 2020 में नेशनल एयर क्वालिटी कमीशन का गठन किया था।
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के कहने पर कागजों में कमीशन तो ले आई लेकिन इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया गया।





























































