
बंगाल में शाह का हेलिकॉप्टर खराब, बोले- षड्यंत्र नहीं बताऊंगा, दीदी को हर बात में साजिश लगती है
- बंगाल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहें हैं, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है।
- इसी बीच अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे में कहा कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण आज मैं थोड़ा लेट हो गया।
- उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि किसी ने साजिश की है, लेकिन दीदी को हर बात यही लगता है कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है।
- शाह ने कहा कि दीदी के पैर में मामूली चोट आई तो वह दर्द से चिल्ला उठी, मगर उन 130 कार्यकर्ताओं के परिवार के दर्द का कौन हिसाब देगा।
- उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, टोलबाजी, राजनीतिक हिंसा, घुसपैठ ने पूरे बंगाल के विकास को तहत-नहस कर दिया है. अब हम ऐसा नहीं होने देंगे।





























































