बैंक कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी, राऊत बोले- अभी तक उद्योगपति घोटाला करते थे अब लूटने की तैयारी है

  • केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित बैंको के निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों ने दो दिन तक हड़ताल का ऐलान किया है, इसका व्यापक असर दिख रहा है.
  • सोमवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स #BankStrike ट्रेंड करवा रहे, सरकार के इस कदम की चारों तरफ आलोचना हो रही है.
  • महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नीतिन राऊत ने कहा- पहले उद्योगपति बैंक से लोन लेकर फ्रॉड करता था अब उसे बैंक ही सौंपा जा रहा है.
  • वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बैंक के निजी हाथों में जाते ही नौकरियां कम हो जाएंगी, कर्मचारियों का शोषण शुरु हो जाएगा और फ्रॉड की संभावना अधिक होगी.
  • पिछले दिनों आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि औद्योगिक घरानों को बैंक सौंपना मोदी सरकार की सबसे भारी गलती होगी.

     यह भी पढ़ें - हमारे पास 3.5 लाख ट्रैक्टर और 25 लाख किसान हैं, अगला लक्ष्य संसद होगा- टिकैत की चेतावनी 

More videos

See All