
हरियाणा के रास्ते पर चला झारखंड, प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगों को देगा 75 फीसदी आरक्षण
- झारखंड सरकार ने कैबिनेट बैठक में ऐलान किया है कि राज्य के भीतर निजी नौकरियों में अपने लोगों को 75 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
- बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने साफ़ किया कि यह आरक्षण केवल उन लोगों को दिया जाएगा, जिनका वेतन 30,000 रुपये प्रति महीना है।
- वहीं, इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि सीएम हेमंत सोरेन इस योजना की घोषणा विधानसभा सत्र के अगले हफ्ते 17 तारीख को करेंगे।
- सरकार ने बताया कि मई, 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान राज्य में बेरोजगारी की दर बढ़कर 59.2 फीसदी हो गई थी।
- बता दें, सीएम ने दिल्ली में झारखंड इंडस्ट्रियल एंड इंवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2021 को लेकर फिक्की के साथ एक MOU पर हस्ताक्षर किए थे।





























































