
AIADMK पर ओवैसी का तंज, कहा- मोदी की गुलाम बनी जयललिता की पार्टी
- तमिलनाडु में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहें हैं, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है।
- इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया।
- इस दौरान ओवैसी ने कहा कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम अब जयललिता की पार्टी ना रह कर पीएम मोदी की गुलाम बन गई है।
- उन्होंने कहा कि जयललिता ने अपनी पार्टी को हमेशा भाजपा से दूर रखा था। मगर उनके जाने के बाद पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया।
- ओवैसी ने बताया कि हम तमिलनाडु का विकास चाहते है इसलिए हमने टीटीवी दिनाकरण की पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम के साथ के गठबंधन किया है।





























































