
तमिलनाडु : नाम फाइनल हुए बिना इस भाजपा नेता ने भर दिया नामांकन, पार्टी में हुई हलचल
- तमिलनाडु में इस साल अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है।
- इस चुनाव के लिए अन्नाद्रमुक और बीजेपी के बीच सीटों का बंटवारा हो चूका है जिसमें बीजेपी को केवल 20 सीटें ही मिली है।
- ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं बीजेपी अभी भी नाम फाइनल नहीं कर पाई है।
- इसी बीच खबर है कि जल्दबाज़ी करते हुए बीजेपी के एन. नागेंद्रन ने 12 मार्च को तिरूनेलवेली विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
- इस बात से प्रदेश बीजेपी में हलचल मच गई क्योंकि अभी भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल नाम फाइनल करने के लिए आलाकमान के साथ विचार-विमर्श करेगा।





























































