Get Premium
सीएम ममता बनर्जी को मिली अस्पताल से छुट्टी, नामांकन के दिन हुआ था हमला
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में बुधवार शाम को हमला हो गया था. सीएम का दावा है कि कुछ लोगों ने उनके पैर को दबाने की कोशिश की.
- बनर्जी ने अस्पताल से अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश भी जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा कि कल के हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
- इस कारण उनके हाथ पैर में काफी दर्द हो रहा है. ममता ने कहा कि वो कुछ दिनों में बाहर आएंगी और व्हीलचेयर पर कैंपेन करेंगी.
- वहीं, आज सीएम ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि अब उनकी हालत पहले से ठीक है.
- उन्होंने बताया कि चुनाव के कारण सीएम ने अस्पताल से छुट्टी के लिए अनुरोध किया था जिस वजह से उन्हें उचित दिशानिर्देशों के साथ घर भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें - MNM ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, कमल हासन कोयंबटूर साउथ सीट से लड़ेंगे चुनाव