मोदी अगर कृषि कानून वापस ले लें तो बन जाएंगे महान नेता- सुखबीर सिंह बादल

  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है इस बीच अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पीएम नरेंद्र मोदी से कृषि कानून वापस लेने की मांग की। 
  • बादल ने कहा कि जब किसानों को कानून मंजूर नहीं हैं तो सरकार कानून वापस ले लेने चाहिए इससे वो और बड़े नेता बन जाएंगे।
  • उन्होंने कहा कि हर पीएम कोई न कोई गलती करता है, लेकिन जो अपनी गलती मान लेता है तो वह और भी स्वीकार्य व्यक्ति बन जाता है।
  • बादल ने कहा कि सरकार कह रही है कि सिर्फ पंजाब में प्रदर्शन चल रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं है, पूरे देश के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। 
  • बादल ने कहा, सरकार जिस तरह से व्यवहार कर रही है उससे लगता है कि वह पुतिन बनने की दिशा में अग्रसर है लेकिन भारत में ऐसा हम होने नहीं देंगे। 
     यह भी पढ़ें - व्यंग्य : मिथुन सच में कोबरा हैं लेकिन किसी को डसेंगे तो वह इंसान कागज का नहीं बनेगा