
कोलकाता की इमारत में आग लगने से 9 लोगों की गई जान, सीएम ममता ने किया मुआवजे का ऐलान
- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड के पास एक इमारत में भीषण आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है।
- आग लगने की खबर सुनते ही स्टैंड रोड पर दमकल गाड़ियां पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।
- सीएम ममता बनर्जी और फायर एंड इमरजेंसी सर्विस मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
- मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि आग लगने से बहुत नुकसान हो गया है फायर ब्रिगेड के 4 कर्मचारियों सहित 9 लोगों की मौत हो गई।
- वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने इस हादसे पर दुःख जताया और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया।




























































