महंगाई के मु्द्दे पर चर्चा करने से भाग रही मोदी सरकार, खड़गे ने कहा- सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे

  • कांग्रेस ने सोमवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 
  • राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार संसद में लगातार बढ़ रही महंगाई पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि हमने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया था और कहा था कि बढ़ती कीमतों से आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। 
  • खड़गे ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 109 डॉलर प्रति बैरल थी। तब 71 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता था। 
  • उन्होंने मोदी सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि अब जब कच्चे तेल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल है तो पेट्रोल करीब 100 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। 
यह भी पढ़े:- बंगाल में मोदी के भाषणों पर बोली सीएम ममता, पीएम होकर भी झूठ बोलते है तो मैं हैरान हो जाती हूं