BJP में दागी नेताओं की एंट्री वाले सवाल पर मिथुन की सिट्टी पिट्टी हुई गुम, इंटरव्यू बीच में छोड़ा
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होकर भाजपा का दामन थाम लिया है.
मिथुन के बीजेपी में शामिल होते ही उन्हें कई सवालों का सामना करना पड़ा, इसी बीच एक टीवी चैनल ने मिथुन से भाजपा में दागी नेताओं की एंट्री को लेकर सवाल किया.
यह सवाल सुनकर मिथुन असहज हो गए और टालते हुए कहा कि मैं उड़ता कौवा आ कर डाल पर बैठा हूं और इंटरव्यू बीच में ही छोड़ कर चलें गए.
मिथुन को लोगों की आलोचना का भी शिकार होना पड़ा जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का सपना गरीब लोगों की सेवा करना है.