अडानी के तेल को अच्छा बताया तो हुआ हार्ट अटैक, अब सोया को दूध से 100 गुना बेहतर बता रहे गांगुली

  • फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेलों और खाद्य पदार्थ बेचने वाली विल्मर ने रेडी टू-कुक फॉर्च्यून 5 मिनट सोया चंकीज लॉन्च की है. खिचड़ी के बाद रेडी-टू-कुक में कंपनी का यह दूसरा उत्पाद है.
  • इसके विज्ञापन में कंपनी के ब्रांड एम्बेस्डर सौरव गांगुली नजर आए हैं. उन्होंने फॉर्च्यून में पांच मिनट सोया चंकीज को दूध से दस गुना प्रोटीन वाला बाताया है.
  • अडानी के विल्मर के ताजा विज्ञापन के मुताबिक, फॉर्च्यून पांच मिनट सोया चंकीज बच्चों समेत पूरे परिवार के लिए प्रोटीन से भरपूर स्वादिष्ट स्नैक है. इसमें दूध से दस गुना ज्यादा प्रोटीन है और खाने के लिए पांच मिनट में तैयार हो जाता है.
  • गांगुली इससे पहले फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का विज्ञापन भी कर चुके हैं, उन्होंने तेल को ह्रदय की अच्छी सेहत के लिए  श्रेष्ठ बताया था.
  • बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ट के अध्यक्ष  सौरव गांगुली को इस साल जनवरी की शुरूआत में हार्ट अटैक पड़ा था. जिसके बाद उन्हें  काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. 

    यह भी पढ़े- अखिलेश यादव का आरोप, कहा- भारत में 'कंपनी शासन' थोपना चाहती बीजेपी