तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: DMK ने 25 विधानसभा सीटें और कान्याकुमारी लोकसभा सीट कांग्रेस को दी

  • सीटों के बटवारे को लेकर  कई दिनों तक चले विचर-विमर्श के बाद द्रमुक ने अपनी अहम सहयोगी कांग्रेस को रविवार को 25 विधानसभा सीटें और कान्याकुमारी लोकसभा सीट दी है.
  • द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस समिति प्रमुख के एस अलीगिरी ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे  को लेकर हस्ताक्षर किए.
  • कांग्रेस नेता एवं पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने संवाददाताओं से कहा कि जब देश भाजपा के खतरे का सामना कर रहा है. ऐसे में सहयोग की भावना के तहत समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • इस साथ ही राव ने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य धर्मनिरपेक्ष मोर्चा की जीत है. उन्होंने कहा कि संतुष्ट एवं असंतुष्ट होने का समय पूरा हो गया है अब हम युद्ध क्षेत्र में हैं.
  • इसके साथ ही राव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा लोकतांत्रिक सिद्धांतों के साथ खड़ी होती है. उन्होंने तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में अपने मोर्चे की जीत का भरोसा जताया है.
    यह भी पढ़े- सीएम ममता ने सिलीगुड़ी में पीएम को घेरा, कहा- महंगाई पर क्यों चुप हैं? जल्द ही मोदी जी की कुर्सी जाएगी 
 

More videos

See All