Get Premium
बॉलीवुड में मोदी सरकार के चमचे रोज करोड़ों उड़ाएं मगर छापा उन्हीं पर जिनमें रीढ़ की हड्डी है- सामना
- हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी का सामना करने वाले फिल्म कलाकारों के समर्थन में अब शिवसेना आ गई है।
- शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखाकि तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के साथ इसलिए ऐसा हुआ क्योंकि उन्होंने मोदी सरकार और उनकी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई।
- सामना ने लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे किसान आंदोलन पर मूकदर्शक बने रहे ऐसे में कुछ गिने-चुने लोग आंदोलन के पक्ष में खड़े हुए जिसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ रही है।
- शिवसेना ने अपने मुखपत्र में सवाल उठाया कि बॉलीवुड में मोदी सरकार के चमचे हर रोज करोड़ों उड़ा रहे हैं, वो कहां से आ रहे हैं? इसकी जांच न कर के कुछ लोगों को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा।
- शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस वक्त देश में हर तरह की स्वतंत्रता का हनन हो रहा लेकिन तापसी जैसे लोगों की रीढ़ की हड्डी अभी मजबूत है।
यह भी पढ़े: नीतीश सरकार के अधिकारियों पर भड़के गिरिराज, कहा- 'दोनों हाथ से बेंत उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए'