2013 में कांग्रेस ने निकाली एलडीसी के 19515 पद, 7 साल बीतने के बाद भी 10 हजार को नहीं मिली नियुुक्ति
राजस्थान की गहलोत सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान पंचायती राज विभाग में 19,515 पद निकाले, 7 साल बीत जाने के बाद भी 10,029 लोगों को नियुक्ति नहीं मिली.
2013 में विज्ञापन निकाले जाने के बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया और परीक्षा में सफल 9 हजार लोगों की पहली फाइनल लिस्ट जारी की गई, जिन्हें नियुक्ति दे दी गई.
दूसरी लिस्ट में शामिल 10 हजार लोगों की भी लिस्ट निकाली गई लेकिन तभी मामला हाईकोर्ट चला गया और 7 साल बीत जाने के बाद भी इन सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल सकी है.
सफल अभ्यर्थी पूरी तरह से परेशान हो गए हैं, शनिवार को वह ट्विटर पर #पंचायतीराज_LDC2013 व #गहलोत_दया_करो ट्रेंड करवा रहे हैं, करीब पचास हजार ट्विट किए जा चुके हैं.