
बॉर्डर खाली कराने का दुस्साहस न करे सरकार वरना उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे- राकेश टिकैत
- किसानों को आंदोलन करते 100 दिन से अधिक हो चुके हैं, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन अभी और लंबा चालेगा।
- उन्होंने आंदोलनस्थल सरकार द्वारा खाली करवाने की बात पर कहा कि बॉर्डर खाली कराने का दुस्साहस सरकार न करे वरना उन्हीं की भाषा में जवाब देना पड़ेगा।
- राकेश टिकैत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने नई मंडी का पता बता दिया है, पार्लियामेंट है नई मंडी, अब पार्लियामेंट जाकर फसल बेचेंगे।
- टिकैत ने कहा कि हम जल्द किसान की लड़ाई लड़ने बंगाल जाएंगे, बीजेपी जहां चुनाव लड़ेगी उसे हराने जाएंगे।
- इससे पहले राकेश टिकैत ने सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर कहा था कि केवल व्यापारिक पक्ष के लिए बनाए कानून किसान समाज को गुलाम बना देंगे




























































